अजबपुर फ्लाईओवर पर दर्दनाक हादसा

अजबपुर फ्लाईओवर पर दर्दनाक हादसा

स्कूटी सवार दो महिला पुलिसकर्मियों को एक बस ने टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला पुलिस कर्मी की जान चली गई।देहरादून अजबपुर फ्लाईओवर के पास आज सुबह दर्दनाक हादसा हो गया है। स्कूटी सवार दो पुलिसकर्मियों को बस ने कुचल दिया।हादसे में एक महिला दरोगा कांता थापा की मौत हो गई। वहीं सिपाही शकुंतला घायल हैं। कांता थापा उत्तरकाशी बड़कोट में  और सिपाही शकुंतला की कैंट थाने में तैनाती था। बस ड्राइवर को नेहरु कॉलोनी थाने में  पूछताछ के लिए लाया गया है।

All Recent Posts dehradun Latest News उत्तराखण्ड