
आज से पवित्र सावन माह की शुरुआत हो गई है।

शहर के सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं की उल्लास से भरी भीड़ दिखाई पड़ रही है।

सावन का पूरा महीना ही भगवान शिव को समर्पित रहता है।

पूरे महीने, विशेषकर प्रत्येक सोमवार को शिवभक्त गंगाजल लाकर शिवालयों में भगवान शिव का जलाभिषेक एवं पूजा अर्चना करते हैं।

22 जुलाई से शुरू हुए सावन माह में शिवभक्त 19 अगस्त तक इसी श्रद्धा एवं उत्साह से शिवार्चन करेंगे।