एक देश, एक चुनाव: 20 को उत्तराखंड आएगी संयुक्त संसदीय समिति, राजनैतिक दलों और हितधारकों से करेगी बात

एक देश, एक चुनाव: 20 को उत्तराखंड आएगी संयुक्त संसदीय समिति, राजनैतिक दलों और हितधारकों से करेगी बात

संयुक्त संसदीय समिति  विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी मिलकर एक देश, एक चुनाव पर उनकी राय लेगी। समिति सबसे पहले महाराष्ट्र फिर उत्तराखंड में फीडबैक लेगी।

One country one election: Joint Parliamentary Committee will visit Uttarakhand on 20th

एक देश, एक चुनाव को लेकर चल रही बहस के बीच संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) 20 मई को उत्तराखंड पहुंचेगी। इस समिति में गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी समेत 40 सांसद शामिल हैं। जेपीसी अपने दौरे की शुरुआत महाराष्ट्र और उत्तराखंड से करने जा रही है।संसदीय समिति 20 से 22 मई तक उत्तराखंड में रहेगी। यहां विभिन्न राजनैतिक दलों और हितधारकों से बातचीत करेगी। जेपीसी में अध्यक्ष के तौर पर पीपी चौधरी मौजूद रहेंगे। भारत सरकार के स्तर पर संयुक्त संसदीय समिति में 40 सांसद इसके सदस्य हैं। समिति 20 मई की शाम देहरादून पहुंचेगी।प्रतिनिधियों से भी मिलकर राय लेगी
इसके बाद 21 मई को संयुक्त संसदीय समिति के सदस्य सुबह मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक से मिलकर एक देश, एक चुनाव को लेकर बात करेंगे। साथ ही गृह विभाग, वित्त, कानून, शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्षों से भी सुझाव लेगी। समिति यहां एनटीपीसी, टीएचडीसी के अधिकारियों से भी मुलाकात करेगी।

संयुक्त संसदीय समिति विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी मिलकर एक देश, एक चुनाव पर उनकी राय लेगी। अपने दौरे के आखिरी दिन 22 मई को समिति राज्य चुनाव आयोग के अधिकारियों से मिलकर उनकी राय जानेगी।

All Recent Posts dehradun Latest News उत्तराखण्ड राजनीति