ईर्ष्यालु लोग एक अजीब तरह की निगेटिविटी से भरे होते हैं। बात तो छोड़िए इनके आसपास रहने से ही नेगिटिविटी फील होने लगती है। ऐसे लोगों के संगत में आप भी उनके ही रंग में रंग जाते हैं इसलिए ऐसे लोगों को पहचानना और उनसे दूरी बनाकर रखना बहुत जरूरी है। अगर आपके आसपास भी ऐसा कोई व्यक्ति है तो ऐसे करें उससे डील।यहां बात ऑफिस की नहीं बल्कि लोगों के साथ की हो रही है। अच्छे व्यक्ति का साथ जहां आपको कई मामलों में अच्छा बनाता है, तो वहीं बुरी संगत आपके पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक को प्रभावित कर सकती है। वर्कप्लेस से लेकर आस-पड़ोस में हम कई ऐसे लोगों से मिलते हैं। इनमें से कुछ लोग हमें प्रभावित करने का काम करते हैं, तो वहीं कुछ लोगों की आसपास होने से अजीब तरह की निगेटिविटी फील होती है। झगड़ालू, ईर्ष्यालु लोग आपका दिमाग ही नहीं खराब करते, बल्कि आपकी पॉजिटिविटी भी छीनने का काम करते हैं। ऐसे व्यक्ति की संगत आपको भी उनके जैसा बना सकती है। अगर आपके इर्द-गिर्द भी जलनखोर लोग हैं, तो उन्हें इन तरीकों से कर सकते हैं डील।