गंगोत्री हाईवे कांवडियों की परीक्षा ले रहा है। गंगोत्री राजमार्ग बिशनपुर के पास पैदल आवाजाही के लिए खोला गया है। एनडीआरएफ,एसडीआरएफ और पुलिस कांवडियों को रस्सी के सहारे सुरक्षित निकाल रही है। साथ ही यहां वाहनों की आवाजाही के लिए मलबा मलबा हटाया जा रहा है।बिशनपुर स्लाइडिंग जोन गंगोत्री राजमार्ग के लिए नासूर बन गया है। यहां पहाड़ी पर बारिश के कारण स्लाइडिंग जोन का एरिया लगातार बढ़ रहा है। जिस कारण राजमार्ग लगातार अवरुद्ध हो रहा है। फिलहाल एनडीआरएफ,एसडीआरएफ और पुलिस यहां फंसे कांवडियों सुरक्षित निकालने में जुटी है।
गंगोत्री हाईवे पर बिशनपुर में एनडीआरएफ और क्युआरटी की टीम बोल्डरों और मलबे के बीच कांवडियों को रास्ता पार करवा रही है। यहां पर लगातार बोल्डर गिरने का भय बना हुआ है।उत्तराखंड में आज मौसम विज्ञान केंद्र की ओर चमोली और बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में भी कई दौर की तेज बारिश बताई गई।मौसम वैज्ञानिकों ने हिदायत देते हुए कहा कि बारिश के दौरान दिन के साथ रात के समय भी सतर्क रहें।