तालाब में कूदे युवक की मौत का मामला, गांव पहुंचे पूर्व सीएम हरीश रावत, सीबीआई जांच कराने की मांग

 तालाब में कूदे युवक की मौत का मामला, गांव पहुंचे पूर्व सीएम हरीश रावत, सीबीआई जांच कराने की मांग

Roorkee News Demand for CBI inquiry under supervision of High Court judge into Wasim death case

गोवंश संरक्षण की टीम रुड़की के माधाेपुर गांव में पहुंची थी। इसी दौरान वसीम निवासी सोहलपुर गाड़ा पुलिस को देख कर तालाब में कूद गया था। इससे उसकी मौत हो गई थी।कांग्रेस के बड़े नेता बृहस्पतिवार को वसीम के घर सोहलपुर गांव पहुंचे। वहां उन्होंने सरकार और हरिद्वार पुलिस पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेसियों ने वसीम की मौत के मामले में हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई से जांच कराने की मांग की। साथ ही गांव के लोगों पर दर्ज मुकदमे झूठे बताए और उन्हें वापस लेने की मांग की।बीते शनिवार की रात को गोवंश संरक्षण की टीम रुड़की के माधाेपुर गांव में पहुंची थी। इसी दौरान वसीम निवासी सोहलपुर गाड़ा पुलिस को देख कर तालाब में कूद गया था। इससे उसकी मौत हो गई थी। मामले में ग्रामीणों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया था और जमकर हंगामा किया था।बृहस्पतिवार को उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह आदि सोहलपुर गांव पहुंचे। यहां पर उन्होंने वसीम के परिजनों से बात की और घटना की जानकारी ली। सहारनपुर के सांसद इमराम मसूद ने पूर्व कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें गोकशी तस्करों को गोली मारने के बयान नहीं देने चाहिए। उन्होंने पुलिस को उकसाने का प्रयास किया है। ऐसे बयान अराजकता को बढ़ावा देते हैं।

All Recent Posts dehradun Latest News उत्तराखण्ड राजनीति