दीपिका क्वार्टर फाइनल में हारीं, भजन भी नहीं कर सकीं प्रभावित; अब निशांत से उम्मीद

 दीपिका क्वार्टर फाइनल में हारीं, भजन भी नहीं कर सकीं प्रभावित; अब निशांत से उम्मीद

आज पेरिस ओलंपिक में भारत चौथा पदक जीतना चाहेगा। मनु भाकर पर सभी की नजरें होंगी। वहीं, मुक्केबाजी  में निशांत देव क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उतरेंगे। अगर वह जीते तो मुक्केबाजी में भी भारत का एक पदक पक्का हो जाएगा। भारत ने अब तक इस ओलंपिक में तीन पदक जीते हैं और तीनों शूटिंग में आए हैं।भारतीय निशानेबाज महेश्वरी चौहान महिला स्कीट स्पर्धा के क्वालिफिकेशन के पहले दिन आठवें स्थान के साथ फाइनल में जगह बनाने की दौड़ में बनी हुई हैं। महेश्वरी 25-25 शॉट की तीन सीरीज में 23, 24 और 24 अंक से कुल 71 अंक बनाकर पहले दिन के क्वालिफिकेशन दौर के बाद आठवें पायदान पर हैं और शीर्ष छह निशानेबाजों के फाइनल में जगह बनाने की दौड़ में बनी हुई हैं। इस स्पर्धा में हिस्सा ले रहीं एक अन्य भारतीय रेजा ढिल्लों 21, 22 और 23 अंक से 66 अंक जुटाकर 29 निशानेबाजों के बीच 25वें स्थान पर चल रही हैं। भारतीय निशानेबाज अनंतजीत सिंह नरूका क्वालिफिकेशन के दूसरे दिन भी निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए पेरिस ओलंपिक खेलों की पुरुष स्कीट स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहे। अनंतजीत 25-25 शॉट की पांच सीरीज में 23, 22, 23, 24, 24 अंक से कुल 116 अंक जुटाकर 30 निशानेबाजों में 24वें स्थान पर रहे। शीर्ष छह निशानेबाजों ने फाइनल में जगह बनाई।अंतिम आठ मकाबले में बढ़त लेने के बावजूद दीपिका को हार का सामना करना पड़ा। दीपिका ने पहला सेट 28-26 से अपने नाम किया था, जबकि कोरिया की सू योन ने दूसरे सेट में दीपिका को 28-25 से मात दी। इसके बाद तीसरा सेट दीपिका ने 29-28 के अंतर से जीता, जबकि सू योन ने चौथे सेट में फिर वापसी की और 29-27 से सेट जीतकर स्कोर 4-4 से बराबर कर दिया। निर्णायक सेट में दीपिका पिछड़ गईं और सू योन ने 29-27 से इस सेट को अपने नाम कर दीपिका को 6-4 के अंतर से हराया। इस तरह दीपिका का सफर क्वार्टर फाइनल में ही समाप्त हो गया।

Latest News