दून में श्रद्धा, भक्तिभाव व हर्षोल्लास से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी : dehradun

दून में श्रद्धा, भक्तिभाव व हर्षोल्लास से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी : dehradun

राजधानी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी श्रद्धा, भक्तिभाव व हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।

रात 12 बजते ही नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की, हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की, बधाई गीत व आतिशबाजी से द्रोणनगरी गूंज उठी। कन्हैया की उद्घोषों के साथ ही मंदिरों में झांकियां व श्रीकृष्ण की जीवन लीलाओं के मंचन व मटकी फोड़ ने सभी का मन मोह लिया। वहीं, घरों व मंदिरों में कान्हा को उनकी पसंदीदा माखन मिश्री का भोग लगाया गया।

नन्हे कलाकारों ने श्रीकृष्ण व राधा रानी बनकर शानदार प्रस्तुतियां दी।

All Recent Posts dehradun Latest News उत्तराखण्ड