बाइक सवार का पैर लगने से खंडित हुई कांवड़, हंगामा कर कई किमी.लंबा जाम लगाया, मौके पर पहुंची पुलिस

बाइक सवार का पैर लगने से खंडित हुई कांवड़, हंगामा कर कई किमी.लंबा जाम लगाया, मौके पर पहुंची पुलिस

मेरठ से आए कांवड़ यात्रियों ने कांवड़ खंडि़त होने पर हंगामा कर दिया। जाम लगने से पुलिस को मौके पर आकर मामला शांत करना पड़ा।

Kanwar yatra haridwar Kanwad was broken due to kicking by a biker ruckus traffic jam occurred

बाइक सवार द्वारा पैर लगने से कांवड़ खंडित हो गई, जिसके चलते कांवडि़यों ने यहां हंगामा कर दिया। हंगामे के चलते कई किलोमीटर तक जाम लग गया।तंजलि अनुसंधान संस्थान के पास हंगामे की खबर पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया। कांवड़ लेने के लिए यात्री मेरठ से आए थे।

All Recent Posts dehradun Latest News उत्तराखण्ड