महादेव की शोभायात्रा. जगह-जगह  भंडारे का आयोजन: DEHRADUN

महादेव की शोभायात्रा. जगह-जगह भंडारे का आयोजन: DEHRADUN

Shri Tapkeshwar Mahadev Shobha Yatra ऐतिहासिक श्री टपकेश्वर महादेव की 24वीं शोभायात्रा आज शिवाजी धर्मशाला से निकाली गई।

इस दौरान हेलीकाप्टर से पुष्पवर्षा हुई तो बाबा के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। महादेव की शोभायात्रा पे टिगोर विल मे जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया गया। देहरादून: एवी इंटरप्राइजेज या उत्तराखंड27 न्यूज पोर्टल की टीम दोरा भंडारे का आयोजन किया गया।

जिसका मुख्‍य अयोजक विजय बहोते मैं और बहोते परिवार शामिल रहा |

शोभायात्रा में भगवान टपकेश्वर के तीन डोले श्री दूधेश्वर, श्री पत्तेश्वर व श्री देवेश्वर के अलावा शिव बरात, पार्थिव शिवलिंग, खाटू श्याम, श्रीराम मंदिर, महाकाल उज्जैन की भस्म आरती मथुरा वृंदावन के कलाकार व झांकियों के अलावा विभिन्न राज्यों से बैंड पार्टी शामिल हैं।

All Recent Posts dehradun Latest News उत्तराखण्ड मनोरंजन/लाइफस्टाइल