उत्तराखण्ड़27 NEWS PORTAL की टीम द्वारा मीठे पानी की छबील लगाकर राहगीरों की बुझाई प्यास
देहरादून बिन्दल पुल्ल निकट शनि मंदिर उत्तराखण्ड़27 NEWS PORTAL की टीम द्वारा मीठे पानी की छबील लगाई जिसमें के सदस्यों ने दिनभर सड़क से गुजरने वाले वाहनों को रोककर ठंडे व मीठा पानी राहगीरों को पिलाया । छबील को सुबह से प्रारंभ कर सायं तक लगाया गया। उत्तराखण्ड़27 NEWS PORTAL की टीम मुख्यै सदस्य विजय जी ने कहा कि भीषण गर्मी में प्यास से व्याकुल जीव को पानी पिलाना, उसे नया जीवन देने के समान है। एक दशक पूर्व ग्रामीण क्षेत्र में महिलाएं चौपालों व बैठकों में मिट्टी के नए घड़ों में पानी भरकर रखती थी, ताकि उन्हें गर्मी में प्यासे को पानी पिलाने का कई गुणा फल प्राप्त हो सके। उन्होने कहा कि हमें समय-समय पर इस तरह के आयोजन करते रहने चाहिए। इस तरह के कार्य से पुण्य का फल भी मिलता है।
god job