मोदी लगातार तीसरी बार बने प्रधानमंत्री, शपथ ग्रहण में ब्‍लू जैकेट के साथ कुछ ऐसा रहा लुक; यहां देखें पिछली बार क्‍या पहना था

मोदी लगातार तीसरी बार बने प्रधानमंत्री, शपथ ग्रहण में ब्‍लू जैकेट के साथ कुछ ऐसा रहा लुक; यहां देखें पिछली बार क्‍या पहना था

मोदी सरकार 3.O का शपथ ग्रहण समारोह (PM Modi Oath Ceremony) आज शाम राष्ट्रपति भवन में हुआ। देश में लगातार तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने के साथ ही प्रधानमंत्री के तौर पर मोदी का यह तीसरा कार्यकाल है। हर बार की तरह इस बार भी उनका लुक सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोर रहा है। आइए जानें इस बार किस अंदाज में नजर आए पीएम मोदीमोदी सरकार 3.0 का शपथ ग्रहण समारोह आज शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन में हुआ। इसी के साथ देश में लगातार तीसरी बार एनडीए की सरकार बन गई है। नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बन गए हैं।

बता दें, उनके साथ कई कैबिनेट मिनिस्‍टर और राज्‍य मंत्री ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली है। गौरतलब है कि पीएम मोदी हर मौके पर एक खास लिबास में नजर आते हैं। ऐसे में, इस बार उन्होंने सफेद रंग का कुर्ता पायजामा और नीले रंग की सदरी पहनी। इस लुक में प्रधानमंत्री मोदी खूब जच रहे थे। आइए नजर डालते हैं कि इससे पहले यानी साल 2019 और 2014 में हुए शपथ ग्रहण समारोह में उनका पहनावा कैसा था?नरेंद्र मोदी ने आज लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है। इस बार उन्होंने सफेद रंग के कुर्ते के साथ चूड़ीदार पायजामा पहना और इसके साथ नीले रंग की सदरी वियर की। बता दें, इसे उन्होंने काले रंग के शूज के साथ टीमअप किया।

All Recent Posts Latest News देश राजनीति