शक्ति प्रदर्शन कर रहे दो विमानों के बीच भीषण टक्कर, एक पायलट की मौत

शक्ति प्रदर्शन कर रहे दो विमानों के बीच भीषण टक्कर, एक पायलट की मौत

दक्षिणी पुर्तगाल में एक एयर शो प्रदर्शन के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ है। इस बीच दो छोटे विमानों के बीच हवा में टकराने से एक पायलट की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक एक स्पेनिश नागरिक की मौत हो गई और एक अन्य पायलट घायल बताया जा रहा है। घायल शख्स को तुंरत अस्पताल ले जाया गया।दक्षिणी पुर्तगाल में एक एयर शो प्रदर्शन के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ है। इस बीच दो छोटे विमानों के बीच हवा में टकराने से एक पायलट की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। एयरफोर्स की तरफ से सामने आए एक बयान के मुताबिक, ‘वायु सेना को यह ऐलान करते हुए दुख हो रहा है कि शाम 4:05 बजे बेजा एयर शो में एक हवाई प्रदर्शन के दौरान दो विमान दुर्घटना का शिकार हो गए, जिसमें छह विमान शामिल थे।’मिली जानकारी के मुताबिक, एक स्पेनिश नागरिक की मौत हो गई और एक अन्य पायलट घायल बताया जा रहा है। वायु सेना के कहे मुताबिक, पुर्तगाली राष्ट्रीयता वाला पायलट मामूली रूप से घायल हो गया और बेजा अस्पताल ले जाने से पहले उसका तुरंत इलाज कराया गया। छह विमान स्पैनिश और पुर्तगाली पायलटों से बने एक एरोबेटिक ग्रुप के थे, जिन्हें “याक स्टार्स” नाम दिया गया था।

All Recent Posts Latest News विदेश