शादी का झांसा देकर नर्स के साथ दुष्कर्म, लड़की बोलीं- आरोपी ने मुझे घरवालों से दूर किया

शादी का झांसा देकर नर्स के साथ दुष्कर्म, लड़की बोलीं- आरोपी ने मुझे घरवालों से दूर किया

पिथौरागढ़ निवासी युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर तीन साल तक शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद शादी से मना कर दिया। मुखानी थाने में तहरीर देते हुए पिथौरागढ़ निवासी युवती ने कहा कि वह हल्द्वानी में नर्स है। मुखानी थाना क्षेत्र में वह किराये पर रहती है। पिथौरागढ़ निवासी युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर तीन साल तक शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद शादी से मना कर दिया। युवती की तहरीर पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 376, 504 में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

misdeed of a nurse on the pretext of marriage in haldwani

मुखानी थाने में तहरीर देते हुए पिथौरागढ़ निवासी युवती ने कहा कि वह हल्द्वानी में नर्स है। मुखानी थाना क्षेत्र में वह किराये पर रहती है। कहा कि मूल पिथौरागढ़ और हाल कठघरिया निवासी चेतन सिंह निर्खुपा ने अगस्त 2021 में अपनी बातों में फंसाकर उसे हल्द्वानी के एक होटल में बुलाया। यहां उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। साथ ही शादी का आश्वासन भी दिया। एसओ मुखानी पंकज जोशी ने बताया कि आरोपी चेतन के खिलाफ आईपीसी 376 और 504 में मुकदमा दर्ज कर लिया है।इसके बाद युवक ने मुझे मेरे घरवालों से बात करने और घर जाने से मना कर दिया। आरोपी ने मुझे पूर्ण विश्वास में लेकर मुझे मेरे घर वालों से भी दूर किया। जब भी मेरे लिए कोई रिश्ता मेरे घर वाले देखते तो यह घर में बता देने की धमकी देता था। इस वर्ष दो जून को चेतन उसके किराये के कमरे में आया और जबरन शारीरिक संबंध बनाए। जब चेतन से शादी के लिए कहा तो उसने बात करना बंद कर दिया। बाद में उसका नंबर ब्लॉक कर दिया।युवती ने कहा कि जब उसने युवक के घर वालों से बात की तो उन्होंने भी चेतन से शादी कराने को मना कर दिया। दो अगस्त को चेतन आया लेकिन मैंने कमरा नहीं खोला। चार अगस्त को उसने कार्यक्षेत्र में आकर कर मुझे धमकाया और मेरे चरित्र पर आरोप लगाए।

All Recent Posts dehradun Latest News उत्तराखण्ड