श्रीमती राधा रतूड़ी की गरिमामयी उपस्थिति में न्याय मित्र हेल्पलाइन का विधिवत उद्घाटन किया गया।

श्रीमती राधा रतूड़ी की गरिमामयी उपस्थिति में न्याय मित्र हेल्पलाइन का विधिवत उद्घाटन किया गया।

May be an image of 4 people, television, newsroom and text

आज दिनांक 03/10/2024 को माननीय मुख्य न्यायाधीश, उच्च न्यायालय / मुख्य संरक्षक के कर कमलों से माननीय वरिष्ठ न्यायाधीश / कार्यकारी अध्यक्ष एवं सदस्य सचिव, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल, माननीय विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खंडूरी, मुख्य सचिव उत्तराखण्ड श्रीमती राधा रतूड़ी की गरिमामयी उपस्थिति में न्याय मित्र हेल्पलाइन का विधिवत उद्घाटन किया गया।

May be an image of 1 person, television, newsroom and text

इस डिजिटल प्लेटफॉर्म में न्याय मित्र पोर्टल और मोबाइल एप्लिकेशन शामिल हैं, इसके माध्यम से उत्तराखण्ड के नागरिक मुफ्त कानूनी सहायता प्राप्त कर सकेंगे और अपने मामले स्थायी लोक अदालतों में दर्ज करा सकेंगे। इस पोर्टल एवं मोबाइल एप्लीकेशन का निर्माण मुख्य सचिव के निर्देशन में आई०टी०डी०ए० की सहायता से तैयार किया जा रहा है और अगले दो माह में पूर्ण रूप से जनमानस के उपयोग के लिए उपलब्ध करा दिया जायेगा।

May be an image of 1 person, television, newsroom and text

न्याय मित्र हेल्पलाइन के माध्यम से, नागरिक न केवल कानूनी मामलों में सहायता प्राप्त कर सकेंगे, बल्कि विभिन्न सरकारी विभागों से संबंधित शिकायतें भी इस पोर्टल के जरिए दर्ज कर सकेंगे। इन शिकायतों को त्वरित समाधान हेतु सी०एम० हेल्पलाइन पोर्टल पर भेजा जाएगा।

May be an image of 1 person, television, newsroom and text

यह पहल उत्तराखण्ड के नागरिकों को न्याय और प्रशासन के और करीब लाने का एक महत्वपूर्ण कदम है, जो राज्य की डिजिटल सशक्तिकरण और सार्वजनिक सेवा में पारदर्शिता की दिशा में एक अहम योगदान देगा। इसके माध्यम से नागरिकों को त्वरित और प्रभावी सहायता प्राप्त होगी, जो उत्तराखण्ड को एक न्यायपूर्ण और उत्तरदायी राज्य बनाने में सहायक सिद्ध होगी।

इस अवसर पर समस्त जनपदों से जिला न्यायाधीश, निदेशक आई०टी०डी०ए० श्रीमती नितिका खंडेलवाल और राज्य नोडल अधिकारी, सी०एम० पोर्टल सुश्री आरती बलोदी भी उपस्थित रहीं।

All Recent Posts dehradun Latest News उत्तराखण्ड राजनीति