हमास का काउंटर अटैक, तेल अवीव पर की मिसाइलों की बौछार, राफा में इजरायली ऑपरेशन का दिया जवाब

हमास का काउंटर अटैक, तेल अवीव पर की मिसाइलों की बौछार, राफा में इजरायली ऑपरेशन का दिया जवाब

हमास के सैन्य विभाग ‘अल-कसम ब्रिगेड’ ने बताया कि तेल अवीव पर एक “बड़ा मिसाइल” हमला किया है. हमले की आशंका को देखते हुए इजरायली सेना आईडीएफ ने रॉकेटों की हमले की संभावना को देखते हुए चेतावनी के लिए तेल अवीव में सायरन बजाकर नारिकों को अलर्ट किया था. हमास ने अपने टेलीग्राम चैनल पर बताया कि ये हमला गाजा के राफा में उसके नागरिकों की हत्या के खिलाफ जायोनी नरसंहार के लिए जवाब में लॉन्च किए थे.वहीं हमले की जानकारी देते हुए इजरायल की सेना अईडीएफ ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर लिखा, ‘कुछ देर पहले रफा से सेंट्रल इजरायल की ओर रॉकेटों की बौछार शुरू की गई थी. आज सुबह से केरेम शालोम क्रॉसिंग के माध्यम से गाजा में मानवीय सहायता जा रही है, और अब सेंट्रल इजरायल पर रॉकेट दागे जा रहे हैं. देखें रफा क्रॉसिंग के पास का नजारा कुछ ऐसा दिखता था.’

All Recent Posts Latest News विदेश