अपने घर में हालात बेकाबू, फिर भी भारत में सुरक्षा पर सवाल; टी20 विश्वकप मैच शिफ्ट करने की मांग पर अड़ा बीसीबी

अपने घर में हालात बेकाबू, फिर भी भारत में सुरक्षा पर सवाल; टी20 विश्वकप मैच शिफ्ट करने की मांग पर अड़ा बीसीबी

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा चिंताओं और सरकारी सलाह का हवाला देकर भारत में टी20 विश्व कप मैच खेलने से इनकार कर दिया है। बीसीबी ने आईसीसी से सभी मैच सह-मेजबान श्रीलंका में कराने की मांग की है।

BCB wants T20 World Cup games to be shifted out of India writes to ICC Know details

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) द्वारा भारत में होने वाले टी20 विश्व कप मुकाबलों को श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग ने एक नई बहस को जन्म दे दिया है। दिलचस्प बात यह है कि यह मांग ऐसे समय पर आई है, जब खुद बांग्लादेश गंभीर राजनीतिक अस्थिरता, हिंसा और अल्पसंख्यकों पर हमलों की आग में झुलस रहा है, लेकिन भारत में खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई जा रही हैबांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारत में अपनी राष्ट्रीय टीम भेजने से इनकार करते हुए दावा किया कि मौजूदा परिस्थितियों में खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर आशंका है। इसी आधार पर बीसीबी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से अनुरोध किया है कि टी20 विश्व कप में बांग्लादेश के सभी मैच भारत की बजाय सह-मेजबान श्रीलंका में कराए जाएं। यह मांग ऐसे समय पर आई है, जब आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स ने बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को बीसीसीआई के निर्देश पर रिलीज कर दिया। इसके बाद बांग्लादेश में इस मुद्दे को राजनीतिक रंग दे दिया गया और इसे भारत-बांग्लादेश संबंधों से जोड़कर देखा जाने लगा।बीसीबी ने आईसीसी से की श्रीलंका में मैच कराने की मांग
बीसीबी ने रविवार को जारी बयान में कहा कि पिछले 24 घंटों में हुए घटनाक्रमों की समीक्षा के बाद बोर्ड ने भारत में बांग्लादेशी टीम की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई है। सरकार की सलाह को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने मौजूदा परिस्थितियों में टीम को भारत न भेजने का निर्णय लिया। बीसीबी ने कहा, ‘बोर्ड ने पिछले 24 घंटों के घटनाक्रम को ध्यान में रखते हुए स्थिति की विस्तार से समीक्षा की और भारत में होने वाले मैचों में बांग्लादेश नेशनल टीम की भागीदारी से जुड़ी कुल परिस्थितियों पर गहरी चिंता व्यक्त की। मौजूदा स्थिति का पूरी तरह से आकलन करने और भारत में बांग्लादेश दल की सुरक्षा को लेकर बढ़ती चिंताओं और बांग्लादेश सरकार की सलाह पर विचार करने के बाद, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने फैसला किया है कि मौजूदा हालात में बांग्लादेश नेशनल टीम टूर्नामेंट के लिए भारत नहीं जाएगी।’

बयान में आगे कहा गया, ‘इस फैसले को देखते हुए, बीसीबी ने इवेंट अथॉरिटी के तौर पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) से औपचारिक रूप से रिक्वेस्ट की है कि बांग्लादेश के सभी मैचों को भारत के बाहर किसी दूसरी जगह (सह-मेजबान श्रीलंका) पर शिफ्ट करने पर विचार किया जाए।’ बांग्लादेश अपने चारों लीग मैच भारत में खेलने वाला था। अब बोर्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से औपचारिक रूप से अनुरोध किया है कि उसके सभी मुकाबले भारत के बाहर, सह-मेजबान श्रीलंका में कराए जाएं। बीसीबी ने इस मामले में आईसीसी से त्वरित प्रतिक्रिया की उम्मीद जताई है।बांग्लादेश में आईपीएल के प्रसारण को बैन करने की मांग
इससे पहले, बांग्लादेश सरकार के खेल मंत्रालय से जुड़े सलाहकार आसिफ नजरुल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बोर्ड के फैसले का समर्थन किया और कहा कि यदि किसी बांग्लादेशी खिलाड़ी को अनुबंध के बावजूद भारत में खेलने से रोका जाता है, तो राष्ट्रीय टीम खुद को सुरक्षित कैसे महसूस कर सकती है। उन्होंने यह भी बताया कि भारत में निर्धारित तीन मैच कोलकाता और एक मुंबई में थे, जिन्हें श्रीलंका स्थानांतरित करने की मांग की गई है। वहीं, नजरुल ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से बांग्लादेश में आईपीएल के प्रसारण को निलंबित कराने का अनुरोध भी किया है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी क्रिकेट, खिलाड़ियों या देश के अपमान को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

All Recent Posts Latest News खेल देश