देहरादून, न्यूज़ आई : आगामी लोकसभा चुनाव में मतदाता जागरूकता को लेकर सोशल मीडिया समेत अन्य माध्यमों से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. इसी कड़ी में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने पहाड़ी बोली में मतदाता जागरूकता गीत गाया है. दरअसल, कुमाऊं कमिश्नर और आईएएस दीपक रावत ने लोकतंत्र के इस महापर्व में पहाड़ी बोली के जरिए मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया है. दीपक रावत ने ‘हिट ओ आमा बुबू मतदान करी ऊलां…सुन ओ ददा भौजी हम वोट दिबै ऊलां, भलो नेता चुनौला…’ बोल से गीत रिकॉर्ड किया है, जिसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. गीत में वो पहाड़ी बोली में समाज के हर तबके युवा, बुजुर्गों, महिलाओं को मतदान के लिए जागरूक कर रहे हैं.
लोकतंत्र के महापर्व को लेकर उत्तराखंड के स्थानीय सेलेब्रिटीज से लेकर तमाम बॉलीवुड कलाकार और अन्य पेशों से जुड़े लोग जनता को मतदान के प्रति जागरूक करने का काम कर रहे हैं.