उत्तराखंड- इन जिलों में बारिश के आसार, चल सकती है तेज हवाएं

उत्तराखंड- इन जिलों में बारिश के आसार, चल सकती है तेज हवाएं

देहरादून.(उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है। ज्यादातर क्षेत्रों में चटख धूप पसीने छुड़ा रही है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को मौसम का मिजाज बदल सकता है।

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा के आसार हैं। मैदानी क्षेत्रों में तेज हवाएं चल सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार,उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ और देहरादून में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि व 25 से 35 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवा चलने की आशंका है। इसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

All Recent Posts dehradun Latest News उत्तराखण्ड पर्यावरण