ऋषिकेश के चीला बैराज में डूबे युवक का शव बरामद

ऋषिकेश के चीला बैराज में डूबे युवक का शव बरामद

ऋषिकेश। ऋषिकेश के चीला बैराज में डूबे युवक का शव SDRF ने बरामद कर लिया है।
दरअसल 16 अप्रैल को SDRF को सूचना सूचना मिली थी कि चीला शक्ति नहर के पास एक छोटा हाथी(टेंपो) और बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार एक युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गया जबकि दूसरा युवक शक्ति नहर में गिरकर लापता हो गया था। जिसके बाद से SDRF टीम लगातार युवक की तलाश कर रही थी।

जानकारी के मुताबिक युवक ऋषभ कश्यप अपने दोस्त गिरीश शर्मा के साथ आगरा से रविवार के दिन ऋषिकेश घूमने आया था और हरिद्वार की ओर जाते समय पशुपति बैराज से 500 मीटर आगे एक विक्रम चालक से उनका एक्सीडेंट हो गया जिसमें बाइक पर पीछे बैठा ऋषभ गंगा नहर में गिर गया और पानी में बह गया।

काफी तलाश के बाद शनिवार 20 अप्रैल को SDRF टीम ने सर्चिंग के दौरान चीला नहर से हरिद्वार की ओर शव को ढूंढ निकाला और राफ्ट की मदद से नहर से बरामद कर लिया गया। शव को आगे हरिद्वार क्षेत्र में बाहर निकालकर लक्ष्मणझूला पुलिस को शौंप दिया। बताया जा रहा है कि परिजनों ने भी युवक की शिनाख्त कर ली गई है।

SDRF टीम

  1. निरीक्षक कविंद्र सजवाण
  2. SI सचिन रावत,
  3. HC अर्जुन सिंह,
  4. CT मातबर सिंह,
  5. CT अनूप
  6. CT सुमित
  7. मनमोहन
  8. अमित
All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड