करेंट अफेयर्स 27 अप्रैल:युवराज सिंह T20 वर्ल्ड कप के ब्रांड एंबेसडर बने, यूक्रेन को 6 अरब डॉलर की सैन्य मदद करेगा अमेरिका

करेंट अफेयर्स 27 अप्रैल:युवराज सिंह T20 वर्ल्ड कप के ब्रांड एंबेसडर बने, यूक्रेन को 6 अरब डॉलर की सैन्य मदद करेगा अमेरिका

चीन ने शेनझोउ-18 स्पेस प्रोग्राम लॉन्च किया। दिल्ली हाईकोर्ट ने गो फर्स्ट के 54 विमानों का रजिस्ट्रेशन कैंसिल करने के निर्देश दिए। वहीं, HCL टेक चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए।

आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं…

इंटरनेशनल (INTERNATIONAL)

1. अमेरिका ने रूस के खिलाफ यूक्रेन को हथियार देने की घोषणा की: 27 अप्रैल को अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने यूक्रेन को 6 अरब डॉलर यानी करीब 50 हजार करोड़ रुपए की सैन्य मदद देने का ऐलान किया है, जिससे यूक्रेन हथियार खरीदेगा। इसमें पैट्रियट मिसाइल सिस्टम और NASAMS एयर डिफेंस सिस्टम शामिल है। इसके जरिए यूक्रेन को रूस के हवाई हमलों से बचने में मदद मिलेगी।

  • अमेरिका ने यह मदद यूक्रेन सिक्योरिटी असिस्टेंस इनीशिएटिव (USAI) के तहत दी है।
  • यह अगस्त 2021 के बाद से अमेरिकी रक्षा विभाग ने यूक्रेन को 56वीं किश्त दी।
  • अमेरिका ने कुल 61 अरब डॉलर के पैकेज से 6 अरब डॉलर की मदद की है।
  • बीते दो सालों में अमेरिका ने यूक्रेन को 70 एयर डिफेंस सिस्टम, 3000 बख्तरबंद वाहन, 800 टैंक और 10 हजार एंटी टैंक मिसाइलें दी।
  • पैट्रियट मिसाइल सिस्टम अमेरिका के अलावा जर्मनी, ग्री, इजराइल, जापान, कुवैत, नीदरलैंड्स, सऊदी अरब, साउथ कोरिया, पोलैंड, स्वीडन, कतर, UAE, रोमानिया, स्पेन और ताइवान के पास है।

2. चीन ने शेनझोउ-18 प्रोग्राम लॉन्च किया: 25 अप्रैल को चीन ने गोबी रेगिस्तान में स्थित जिउक्वान सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से अपने स्पेसक्राफ्ट शेनझोउ-18 को लॉन्च किया। इसके जरिए तीन एस्ट्रोनॉट्स को तियांगोंग स्पेस स्टेशन (TSS) पर भेजा गया है।

  • इन एस्ट्रोनॉट्स में गुआंगफू (43), ली कांग (34) और ली गुआंगसु (36) शामिल हैं।
  • गुआंगफू 2021 के शेनझोउ-13 मिशन का हिस्सा रह चुके हैं।
  • ली कांग और ली गुआंगसु को पहली बार स्पेस में भेजा गया।
  • यह तीन सदस्यीय दल लगभग 6 महीने अंतरिक्ष में बिताएगा।
  • शेनझोउ-18 टीम शेनझोउ-17 टीम को रिप्लेस करेगी।
  • शेनझोउ-17 प्रोग्राम को अक्टूबर 2023 में लॉन्च किया गया था।
  • इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से बाहर किए जाने के बाद चीन ने अपना खुद का स्पेस स्टेशन TSS बनाया था।

स्पोर्ट (SPORTS)

3. ICC ने युवराज सिंह को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया: 26 अप्रैल को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह को T20 वर्ल्ड कप 2024 का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। युवराज से पहले ICC ने उसेन बोल्ट और क्रिस गेल को भी एंबेसडर नियुक्त किया था

  • युवराज ने 304 वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट खेले, जिनमें 36.55 की औसत से 8701 रन बनाए।
  • उनके नाम वनडे इंटरनेशनल में कुल 14 शतक और 52 अर्धशतक दर्ज है।
  • युवराज ने 40 टेस्ट मैचों में कुल 1900 रन बनाए, जिसमें 3 शतक और 11 अर्धशतक शामिल है।
  • 58 T20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेलकर 1177 रन भी बनाए।
  • युवराज के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 148 विकेट दर्ज है।
  • T20 वर्ल्ड कप 01 से 29 जून 2024 तक वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा।
  • 1 जून को डलास में टी-20 का ओपनिंग मैच कनाडा और होम टीम अमेरिका के बीच खेला जाएगा।
  • टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी वेस्टइंडीज और अमेरिका संयुक्त रूप से कर रहे हैं।
  • वेस्टइंडीज के 6 शहरों में कुल 41 मुकाबले होंगे, यहीं तीनों भी नॉकआउट मैच होंगे।
  • अमेरिका के न्यूयॉर्क, फ्लोरिडा और डालास शहर में बाकी 14 मुकाबले होंगे।

बिजनेस (BUSINESS)

4. HCL टेक चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए: 26 अप्रैल को HCL टेक लिमिटेड ने Q4FY24 यानी वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट यानी शुद्ध-मुनाफा सालाना आधार (YoY) पर 0.07% बढ़कर 3,986 करोड़ रुपए रहा।

All Recent Posts Latest News खेल देश विदेश