गर्मी की छुट्टियां खत्म होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं। ऐसे में इसे और भी मजेदार बनाने के लिए आज हम आपको कुछ ऐसी एनिमेटेड फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं जिनमें बच्चों के साथ-साथ वयस्कों के लिए भी भरपूर मनोरंजन होता है। इस लिस्ट में इनसाइड आउट 2 से लेकर पैडिंगटन इन पेरू तक कई फिल्में शामिल हैं।गर्मियों के दिन यानी वो वक्त जब बच्चों से लेकर बड़ों तक का मन कुछ पल सुकून से बिताना चाहता है। आरती तिवारी बता रही हैं कि इन पलों को परिवार के साथ यादगार बनाने में मददगार साबित हो सकती है सिनेमाघर व ओटीटी प्लेटफार्म पर प्रदर्शित होने वाली हल्की-फुल्की एनिमेशन फिल्में.गर्मी की छुट्टियां यानी सपरिवार सिनेमाघर जाने का मौका, मगर कई बार कुछ फिल्में ऐसी भी होती हैं, जिन्हें सपरिवार देखना असहज हो जाता है। इस असहजता को दूर करने में मददगार होती हैं एनिमेटेड फिल्में। जिनमें बच्चों के साथ-साथ वयस्कों के लिए भी भरपूर मनोरंजन होता है।