गौचर में 12 अप्रैल को राजनाथ सिंह भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के पक्ष में करेंगे जनसभा

गौचर में 12 अप्रैल को राजनाथ सिंह भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के पक्ष में करेंगे जनसभा

देहरादून, न्यूज़ आई:लोकसभा चुनाव के लिए पार्टियों का प्रचार 6 दिनों बाद थम जाएगा। ऐसे में भाजपा अब चमोली जिले में स्टार प्रचारकों को उतारने वाली है। इसकी शुरुआत गौचर से होगी। गौचर में 12 अप्रैल को केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।

रक्षामंत्री के कार्यक्रम को लेकर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सतीश लखेड़ा ने बुधवार को गौचर पहुंचे। उन्होंने बताया कि राजनाथ सिंह की सभा के बाद श्रीनगर में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा करेंगे। वहीं गोपेश्वर व अन्य स्थानों पर भी पार्टी स्टार प्रचारकों को उतारेगी।

All Recent Posts dehradun उत्तराखण्ड