जापानी मार्शल आर्ट में माहिर हैं अभिषेक बनर्जी, ‘वेदा’ और ‘स्त्री 2’ में आने वाले हैं नजर

जापानी मार्शल आर्ट में माहिर हैं अभिषेक बनर्जी, ‘वेदा’ और ‘स्त्री 2’ में आने वाले हैं नजर

अभिषेक बनर्जी इन दिनों काफी चर्चा में हैं। वह इस बार 15 अगस्त को उनकी दो फिल्में रिलीज हो रही हैं। इस बीच उन्होंने अपने बारे में एक दिलचस्प जानकारी साझा की है। अभिषेक बनर्जी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अब अपनी पहचान बना चुके है। उन्होंने अपनी फिल्मों के जरिए बहुमुखी अभिनय क्षमता का प्रदर्शन किया है। वह पर्दे पर ‘स्त्री’ और ‘भेड़िया’ जैसी फिल्मों से हंसाते भी नजर आए हैं। वहीं, पाताल लोक जैसी वेब सीरीज से दर्शको को डराया भी है। इस बार 15 अगस्त को उनकी दो फिल्में ‘वेदा’ और ‘स्त्री 2’ रिलीज हो रही हैं। इस बीच उन्होंने अपने बारे में एक दिलचस्प जानकारी साझा की है।उन्होंने बताया कि वो जापानी मार्शल आर्ट गोजू-रयू में ब्राउन बेल्ट हैं। हालांकि, उनका लक्ष्य ब्लैक बेल्ट पाने का था, लेकिन पिता की नौकरी में तबादला हो जाने की वजह से वह इसे हासिल नहीं कर सके। उन्होंने अपनी इस क्षमता का उपयोग आगामी फिल्म वेदा में किया है। फिल्म में उनके सह-कलाकार और मशहूर अभिनेता जॉन अब्राहम ने उनकी तारीफ भी की है। अभिनेता ने बताया कि उन्होंने तमिलनाडु के कलपक्कम में मार्शल आर्ट के प्रशिक्षण लेते हुए चार साल बिताए हैं। उनके पिता वहां परमाणु ऊर्जा संयंत्र में काम करते थे। उन्होंने कहा कि ब्लैक बेल्ट के लिए दो साल और प्रशिक्षण लेने की आवश्यकता थी, लेकिन पिता का तबादला हो जाने की वजह से वह इसे पूरा नहीं कर पाए। अभिनेता ने इस दौरान हॉलीवुड और बॉलीवुड के एक्शन को लेकर भी बात की।अभिनेता ने कहा कि देश में हॉलीवुड के एक्शन दृश्यों की नकल करने की कोशिश की जाती है, इस वजह से यह प्रयास बुरी तरह असफल रह जाता है। उन्होंने कहा कि अगर अपनी जड़ो से जुड़ कर एक्शन फिल्में बनाई जाएं, तो उनकी बराबरी हॉलीवुड भी नहीं कर पाएगा। उन्होंने आगे बताया कि ‘वेदा’ देश की जड़ों पर आधारित एक एक्शन फिल्म है।इस दौरान अभिषेक ने राघव जुयाल और लक्ष्य की फिल्म किल की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि निखिल नागेश  द्वारा निर्देशित ‘किल’ में भी कुछ अच्छे एक्शन दृश्य थे। इसके अलावा उन्होंने नागार्जुन अभिनीत और राम गोपाल वर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘शिवा’ का जिक्र करते हुए बताया कि भारत में इस फिल्म के बाद एक्शन में बदलाव देखा गया।

All Recent Posts Latest News मनोरंजन/लाइफस्टाइल