थिएटर्स में नहीं होगा Ajay Devgn और अल्लू अर्जुन का टकराव, मेकर्स ने बदली Singham Again की रिलीज डेट?

थिएटर्स में नहीं होगा Ajay Devgn और अल्लू अर्जुन का टकराव, मेकर्स ने बदली Singham Again की रिलीज डेट?

जब से अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा 2 का टीजर जारी हुआ है तभी से रोहित शेट्टी स्टारर सिंघम अगेन भी सुर्खियों में बनी हुई है। अब अजय देवगन की इस फिल्म को लेकर खबरें आ रही है कि मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट में बदलाव कर दिया है। पहले यह फिल्म पुष्पा 2 के साथ ही 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रोहित शेट्टी की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक ‘सिंघम अगेन’ का उनके फैंस बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। यह मूवी इसी साल 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब खबरें आ रही है कि अजय देवगन स्टारर सिंघम अगेन को देखने के लिए फैंस को थोड़ा लंबा इंतजार करना होगा।

ऐसा बताया जा रहा है कि शूटिंग पूरी ना होने की वजह से फिल्म की रिलीज डेट आगे खिसक गई है। 15 अगस्त को ही अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2- द रूल’ भी थिएटर्स में आने वाली है। ऐसे में अब यह मूवी एक साथ टकराव से भी बच जाएगी।

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, रोहित शेट्टी, अजय देवगन और सिंघम अगेन की पूरी टीम फिल्म को 15 अगस्त, 2024 के दिन ही रिलीज करने के लिए दिन-रात शूटिंग कर रहे हैं। हालांकि, इसकी शूटिंग में उम्मीद से ज्यादा समय लग रहा है, क्योंकि सिंघम अगेन जैसी फिल्म पर बहुत ज्यादा ध्यान देने की जरुरत है।

रोहित शेट्टी और अजय देवगन सिर्फ रिलीज डेट तक पहुंचने के लिए काम में जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं। वे चाहते हैं कि पैमाना और नजरिया बिल्कुल बिना किसी समझौते के सामने आए।

Please Share:
All Recent Posts Latest News मनोरंजन/लाइफस्टाइल