देहरादून में दर्दनाक हादसा: स्कॉर्पियो ने स्कूटी को मारी टक्कर, उछलकर ट्रक की चपेट में आए दो युवकों की मौत

देहरादून में दर्दनाक हादसा: स्कॉर्पियो ने स्कूटी को मारी टक्कर, उछलकर ट्रक की चपेट में आए दो युवकों की मौत

Dehradun Accident News: स्कूटी से दो युवक हरिद्वार की ओर जा रहे थे। हाईवे पर अचानक एक कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इसदौरान दो युवकों की जान चली गई।

Dehradun Road Accident in Chhiddarwala Scorpio and Scooty Collide Two Youth Died

देहरादून जिले के छिद्दरवाला में रविवार दोपहर दर्दनाक हादसा हो गया। कार की टक्कर से स्कूटी सवार दो युवकों की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया।बताया जा रहा है कि ट्रक, स्कॉर्पियो और स्कूटी देहरादून से हरिद्वार की ओर जा रहे थे। छिद्दरवाला स्थित पेट्रोल पंप के पास स्कॉर्पियो ने आगे चल रही स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी सवार युवक आगे चल रहे ट्रक की चपेट में आ गए।घटना में  एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक ने अस्पताल जाते समय दम तोड़ दिया। प्रभारी निरीक्षक बीएल भारती ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार गया है जिसकी तलाश की जा रही है।

All Recent Posts dehradun Latest News उत्तराखण्ड