जहां लोगों के घरों में तीन से चार फीट तक पानी भर गया है.


डाइनिंग रूम, ड्रॉइंग रूम, किचन और बेडरूम तक पानी पहुंचने से

सामान को भारी नुकसान हुआ है. लोग 6-7 मोटर पंपों की मदद से घरों से पानी निकालने की कोशिश कर रहे हैं.

पिछले 24 घंटे में देहरादून में 200 मिमी बारिश हुई है. 1951 के बाद दून घाटी ने ऐसी मूसलाधार बारिश देखी है. देहरादून में नदी-नाले उफान पर हैं. शहर के बीचोबीच बहने वाली रिस्पना और बिंदाल नदियां डरा रही हैं. पानी सड़क तक आ गया है. उनके किनारे बने मकान खतरे की जद में हैं. इंदिरा कॉलोनी ,सलावाला, आईटी पार्क और सहस्त्रधारा रोड नाले में बदली दिखाई दे रही है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हैं. मालदेवता में भी बुरा हाल है. कभी जिस देहरादून में नहरों के जाल के कारण बरसाती पानी नहीं रुकता था, वहां अब रिहायशी इलाकों पानी में डूबे हुए हैं.