आज पेरिस ओलंपिक 2024 का 11वां दिन भारत के लिए खास है। भारत के लिए अब भी दो पदक तय हो सकते हैं।पहले राउंड के बाद विनेश ने क्यूब के पहलवान पर 1-0 की बढ़त बना रखी है। अब तीन मिनट का समय बचा है।विनेश फोगाट का सेमीफाइनल मैच शुरू हो चुका है। उनके सामने क्यूबा की लोपेज गुजमान हैं। दोनों के बीच पिछले महीने ही मुकाबला हुआ था और विनेश ने उस स्पैनिश ग्रां प्री में स्वर्ण पदक जीता था। तब विनेश ने लोपेज को 3-1 से हराया था।विनेश फोगाट थोड़ी देर में सेमीफाइनल मैच खेलने उतरेंगी। मैट-बी पर उनका सामना क्यूबा की लोपेज गुजमान से है। दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। विनेश फोगाट महिलाओं की 50 किग्रा भारवर्ग में आज ही अपना सेमीफाइनल मैच खेलेंगी। उनका मैच पौने 10 बजे के बाद कभी भी शुरू हो सकता है। अगर वह यह मैच जीतती हैं तो भारत का पदक पक्का हो जाएगा। वहीं, भारतीय हॉकी टीम आज ही सेमीफाइनल मैच खेलेगी। उनका सामना रात साढ़े 10 बजे से जर्मनी से होगा। नीरज चोपड़ा आठ अगस्त को रात 11.50 बजे फाइनल में उतरेंगे।विनेश फोगाट ने क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीतकर महिलाओं की 50 किग्रा स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने यूक्रेन की उकसाना को 7-5 से हराया। सेमीफाइनल मुकाबला आज रात 10:15 बजे खेला जाएगा।भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक की शानदार शुरुआत की। नीरज ग्रुप बी के क्वालिफिकेशन में सबसे पहले शुरुआत करने आए और उन्होंने अपना इस सत्र का शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले ही प्रयास में 89.34 मीटर का थ्रो किया जो 84 मीटर के स्वत: क्वालिफिकेशन से काफी अधिक था। नीरज ने अपने स्वर्ण पदक के बचाव की बेहतरीन शुरुआत की है और उनसे फाइनल में भी इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद है। नीरज के अलावा पाकिस्तान के उनके प्रतिद्वंद्वी अरशद नदीम ने भी पहले ही प्रयास में कमाल का प्रदर्शन किया और 86.59 मीटर का थ्रो कर स्वतः फाइनल के लिए क्वलिफाई कर लिया। नीरज की तरह अरशद का भी यह सीजन का सर्वश्रेष्ठ थ्रो था। टेबल टेनिस में महिला टीम द्वारा इतिहास रचने के बाद पुरुष टीम को चीन के हाथों 3-0 से हार का सामना करना पड़ा। पहले मैच में युगल के मुकाबले में एमए लॉन्ग और चुकिन वांग की जोड़ी ने भारत की हरमीत देसाई और मानव ठक्कर की जोड़ी को 11-2, 11-3, 11-7 से हरा दिया। इसके बाद दूसरे मैच में चीन के जेनडॉन्ग फैन ने अचंता शरत कमल को 9-11, 11-7, 11-7, 11-5 से हरा दिया। तीसरे मैच में चुकिन वैंग ने मानव ठक्कर को 11-9, 11-6, 11-9 से हरा दिया।विनेश फोगाट ने प्री क्वार्टर फाइनल में विश्व नंबर एक और 2020 टोक्यो ओलंपिक की चैंपियन जापान की यूई सुसाकी को 3-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। यह विनेश का पहला मैच था और उसी मे उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया। मैच जीतने के बाद विनेश भावुक हो गईं। कुश्ती में महिलाओं की 50 किलोग्राम भारवर्ग में विनेश 0-2 से पीछे चल रही थीं। इसके बाद आखिरी 15 सेकंड में विनेश ने जापानी पहलवान को चित किया और तीन अंक बटोरे। विनेश आज थोड़ी देर बाद सेमीफाइनल में पहुंचने उतरेंगी।चीन ने दूसरा सेट 11-6 से जीत लिया। चूकिन वांग ने मानव को दूसरे गेम में 11-6 से हराया और 2-0 से चीन ने बढ़त दर्ज की है।