पार्षद राजेश शंकर ‘बिट्टू’ के द्वारा नालियों का निर्माण:DEHRADUN

पार्षद राजेश शंकर ‘बिट्टू’ के द्वारा नालियों का निर्माण:DEHRADUN

नगर निगम देहरादून के अंतर्गत इंदिरा कॉलोनी में निवर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा जी की संस्तुति द्वारा, जल भराव की समस्या से निबटने हेतु निवर्तमान पार्षद राजेश शंकर ‘बिट्टू’ के द्वारा नालियों का निर्माण करवाया गया।

मौके पर केशव गुप्ता, राज कुमार, राज नारायण, अशोक पेंगवाल एवं दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे.! सभी स्थानीय निवासियों ने नगर निगम मेयर एवं पार्षद के इस कार्य की सराहना की है!

All Recent Posts dehradun Latest News उत्तराखण्ड राजनीति