Rain in Dehradun दून में मानसून की वर्षा फिर आफत बनने लगी है। दून के कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा हुई। देहरादून में आज भी भारी बारिश की संभावना है। सोमवार को कारगी चौक बंजारावाला
कालीमंदिर के पास सड़कों पर बाढ़ के रूप में बहने लगा।
बड़ी संख्या में घरों में पानी घुसा और तमाम गलियां भी तालाब में तब्दील हो गईं।