मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को पुजारियों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, क्या रही वजह?

मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को पुजारियों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, क्या रही वजह?

मंदिर में पुजारियों द्वारा श्रद्धालुओं की पिटाई का वीडियो सोशल मीडियो में वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि पुजारी हाथ में डंडा लेकर मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं पर मार रहा है. पुजारी और मंदिर के स्टाफ के हमलों से बचने के लिए श्रद्धालु वहां से भागते नजर आ रहे हैं.

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में मारपीट का एक वीडियो सामने आया है. हरिद्वार के दक्षिण काली मंदिर के पुजारियों और सहारनपुर से आए श्रद्धालुओं के बीच हिंसक झड़प हो गई. दो गुटों के बीच हुई मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लाठी-डंडों से लैस करीब आधा दर्जन मंदिर का स्टाफ कुछ युवकों और उसके परिजनों को दौड़ा-दौड़ा कर पीट रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि हाथ में डंडा लिए मंदिर के पुजारी कुछ लोगों पर बरसा रहे हैं. वह अपनी जान बचाकर मंदिर परिसर से भाग रहे हैं.

बताया जा रहा है कि सहारनपुर से एक परिवार मंदिर में दर्शन करने के लिए आया था. मंदिर में पर्ची काटने और गाड़ी खड़ी करने को लेकर यात्रियों के परिवार का झगड़ा हो गया. देखते ही देखते बहसबाजी मारपीट में बदल गई. इसके बाद मंदिर के पुजारी और अन्य स्टाफ ने श्रद्धालुओं को लाठी डंडों से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा.

All Recent Posts dehradun Latest News उत्तराखण्ड