मुझे जेल इसलिए भेजा, क्योंकि मैंने अच्छे स्कूल बना दिये, मोती नगर के रोड शो में BJP पर केजरीवाल का हमला

मुझे जेल इसलिए भेजा, क्योंकि मैंने अच्छे स्कूल बना दिये, मोती नगर के रोड शो में BJP पर केजरीवाल का हमला

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मोती नगर में रोड शो के दौरान कहा कि बीजेपी वाले कह रहे हैं कि उन्हें 400 सीट दे दो. बता नहीं रहे हैं कि 400 सीट क्यों चाहिए? कहते हैं कि बड़े काम करेंगे. पूछा तो पता चला ये रिजर्वेशन खत्म करेंगे.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को बीजेपी पर जमकर हमला बोला. रविवार को नई दिल्ली संसदीय सीट के मोती नगर में सीएम अरविंद और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने रोड शो किया. रोड शो के अवसर पर सीएम केजरवील ने आरोप लगाया कि उन्हें जेल इसलिए भेजा गया है, क्योंकि उन्होंने दिल्ली में अच्छे स्कूल बनवा दिए. फ्री में बिजली दी. इसलिए उन लोगों ने उन्हें जेल भेज दिया.

उन्होंने कहा कि आप सबने बहुत दुआएं दी हैं. जेल में मैंने आप सबको बहुत मिस किया है. थोड़ा आपके दिल में दर्द था. इसलिए मिलाने के लिए जमानत दिला दी. ये कहते हैं कि 20 दिन बाद जेल जाना होगा. आप लोग जो बटन दबाओगे, बटन झाड़ू पर दब गया, तो जेल जाने की जरूरत नहीं होगी. आपके हाथ में यह ताकत है.

All Recent Posts Latest News देश राजनीति