श्री बालासाहेब ठाकरे जी की जयंती के जिला प्रमुख कुलभूषण राणा जी के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित

श्री बालासाहेब ठाकरे जी की जयंती के जिला प्रमुख कुलभूषण राणा जी के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित


आज दिनांक 23 जनवरी 2025 को शिवसेना के संस्थापक आदरणीय ब्रह्मलीन श्री बालासाहेब ठाकरे जी की जयंती के

शुभावसर पर उत्तराखंड राज्य देहरादून जिला प्रमुख कुलभूषण राणा जी के नेतृत्व में और देहरादून महानगर कमल शर्मा के संचालन में सभी शिव सैनिकों ने बंजारावाला उपस्थित कार्यालय में पुष्पांजली कार्यक्रम आयोजित किया गया ।


देहरादून जिलाप्रमुख कुलभूषण राणा जी ने राष्ट्रवाद‌के सशक्तस्वर अद्वितीय वक्ता शिवसेना के संस्थापक आदरणीय श्री बालासाहेब ठाकरे जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन किया और सभी शिव सैनिकों पर उनका आशीर्वाद सदा बना रहे ये प्रार्थना की ।

और बाला साहब ठाकरे जी की जयंती पर मुकेश कुमार रावत को जिला उप प्रमुख और साहब सिंह भंडारी को जिला महा सचिव के पद पर ज़िम्मेवारी दी गई और दर्जनों शिवसैनिकों की सदस्यता कराई गई।


जिसमें संदीप कुमार गुप्ता ,जिला सचिव नितिन रावत ,जिला सचिव अजय शर्मा,जिला मीडिया सचिव जितेंद्र राघव , राजपुर रोड विधानसभा प्रमुख राकेश रंजन ,गढ़ी कैंट विधानसभा प्रमुख रोहित ठकुर‌ ,शाखाप्रमुख 58 मोहित मिश्रा ,रोहित वर्मा, उत्तम वर्मा, बिजेंद्र टोपवाल,अजय,पवन सिंह ,लाल बाबू , विनय, अभिषेक, उपस्थित रहे।

All Recent Posts dehradun Latest News उत्तराखण्ड राजनीति