संवाद कार्यक्रम में पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी, विकास के विषय पर होगी बात

संवाद कार्यक्रम में पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी, विकास के विषय पर होगी बात

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी संवाद कार्यक्रम में पहुंच गए हैं। अमर उजाला के निदेशक वरुण माहेश्वरी और एमडी तन्मय माहेश्वरी ने सीएम धामी का स्वागत किया। इस दौरान तन्मय माहेश्वरी ने कहा कि आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विविधता की पावन भूमि पर आज मैं गर्व की अनुभूत कर रहा हूं। उत्तराखंड न केवल भारत बल्कि हरे भरे वन अलग दुनिया में ले जाते हैं। मैंने अपने जीवन के अहम छह साल यहां बताए हैं। पर्यटन हमारे राज्य को संबृद्ध बना रहा है। हमारा राज्य कृषि और बागवानी में भी तरक्की कर रहा है। सेब, संतरा और नाशपाती जैसी चीजे अलग पहचान बना रही है। उत्तराखंड की संस्कृति, लोक गीत और यहां की सुरीली आवाज कोने-कोने में जा रही है। राज्य में बजट का प्रबंध करना पलायन जल का भीषण संकट आर्थिक उन्नति के लिए नए रास्ते बेरोजगारी ऐसी बहुत सारी चीज हमको बेहतर करने के लिए प्रेरित करती हैं। उत्तराखंड तो इस देश के माथे का एक तिलक है यह वह तिलक है जो हमको सत्य और गर्व की अनुभूति कराता है। जैसे एक माथे का तेज इंसान के भीतर के तेज को दिखाता है ऐसे ही हमारे इस प्रदेश का तेज पूरे देश को रोशन करता है। उत्तराखंड और अमर उजाला का रिश्ता तो जग जाहिर इसके बारे में तो कुछ बताना मेरे लिए सही नहीं है, पर मैं आपसे एक चीज जरूर कहूंगा सुख में और दुख में संघर्ष में और खुशहाली में आपदा में और अवसर में हम सब आप सब एक साथ मिलाकर खड़े रहे हैं । हमेशा ऐसे ही खड़े रहेंगे। मुझे यह भी यकीन है कि हम सब मिलकर अपने आने वाले कल को आज से बेहतर बनाएंगे। उत्तराखंड की युवा पीढ़ी उत्तराखंड के संस्कार उत्तराखंड का तेज इस देश को एक माथे का फेस देखा और वह दिन दूर नहीं है जब हमारा प्रदेश और हमारा देश विकसित बनेगा। मेरी यही कामना है मेरी यही उम्मीद है और मेरी आशा है कि हम सभी मिलकर सभी लोगों की मार्गदर्शन में आदरणीय मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में और हमारी जितनी भी अलग-अलग फील्ड से खेल, बॉलीवुड, इंडस्ट्री उद्योग जगत से हम सभी के इनपुट के साथ में हमारे प्रदेश को एक नई दिशा मिलेगी। आशा करता हूं कि हमारी उन्नति दिन दुगनी और रात चौगुनी रहे।

All Recent Posts dehradun Latest News उत्तराखण्ड