सड़क किनारे कूड़ा फेंकना इतना खतरनाक, आप वन्य जीवों को दे रहे बुलावा; उत्तराखंड में यहां हाथी की बढ़ी चहलकदमी

सड़क किनारे कूड़ा फेंकना इतना खतरनाक, आप वन्य जीवों को दे रहे बुलावा; उत्तराखंड में यहां हाथी की बढ़ी चहलकदमी

डोईवाला- दूधली मार्ग पर सत्तीवाला में वन क्षेत्र में मुख्य सड़क के किनारे भोजन व अन्य कूड़ा आदि फेंके जाने से हाथी समेत अन्य वन्य जीवों की चहलकदमी बढ़ने लगी है। जिससे रात्रि को इस मार्ग से आने जाने वाले लोगों में भय व्याप्त हो रहा है। उन्होंने वन विभाग से कार्रवाई की मांग की है।

डोईवाला-दूधली मार्ग काफी व्यस्ततम है। सत्तीवाला के समीप स्ट्रीट लाइट खराब होने के अंधेरा बना हुआ है। जिससे कि कई लोग यहां पर कूड़ा करकट फेंक रहे है। साथ ही खाने की सामग्री व बासी भोजन भी यहां फेंका जा रहा है। जिससे हाथी समेत अन्य वन्य जीव खाने के लिए पहुंच रहे है।

इस मार्ग पर आवागमन करने वाले लोगों में जानवरों के हमला करने का भय व्याप्त है। पूर्व ग्राम प्रधान उमेद बोरा, प्रीतम वर्मा, सुरेंद्र सिंह राणा, बलवीर सिंह ने वन विभाग से भोजन फेंकने वालों पर कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही पालिका से स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की मांग की।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड