सावधान! कूड़ा फेंकने पर लग सकता है लाखों का जुर्माना, यहां नगर निगम हुआ सख्त

सावधान! कूड़ा फेंकने पर लग सकता है लाखों का जुर्माना, यहां नगर निगम हुआ सख्त

इन दिनों गर्मियों के चलते पर्यटक उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में घूमने के लिए आ रहे हैं इसलिए देहरादून को ‘ग्रीन दून स्वच्छ दून’ बनाने के लिए नगर निगम प्रयास करता नजर आ रहा है. इसी कड़ी में जो लोग जहां तहां कूड़ा फेंकते हैं, उन पर भी जुर्माना लगाया जा रहा है. अगर आप भी बड़े पैमाने पर कूड़े को डंप करते नजर आएंगे, तो आप पर भी लाखों का जुर्माना लगाया जा सकता है.

देहरादून के नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अविनाश खन्ना ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए कहा है कि इस समय गर्मी चरम पर है. वही चार धाम यात्रा का सीजन और बच्चों के स्कूलों की छुट्टियां के चलते लोग देहरादून घूमने के लिए आ रहे हैं. इसलिए देहरादून में जनसंख्या का दबाव भी अब बढ़ गया है. नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत कूड़े का उत्सर्जन भी इन दिनों पीक पर है. वहीं नगर निगम को शिकायतें मिल रही थी कि ग्रामीण क्षेत्र से कुछ निजी गाड़ियों में कूड़ा भरकर लोग नगर निगम क्षेत्र में फेंक रहे थे जिन पर तत्काल कार्यवाही करते हुए नगर निगम में लाखों का जुर्माना लगाया है.नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अविनाश खन्ना ने बताया कि देहरादून को डस्टबिन फ्री सिटी बनाने के उद्देश्य से कूड़ेदानों को हटाकर कूड़ा गड़ियां चलाई गई हैं. हालांकि बीते कुछ दिनों सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के चलते शहर में क़ई जगह कूड़े का अंबार लग गया है जिसे हटाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि देहरादून नगर निगम कई प्रतिष्ठानों द्वारा बल्क वेस्ट और गंदा पानी फैलाने वालों के खिलाफ लाखों की चालानी कार्रवाई भी कर रहा है. उन्होंने बताया कि सीएम हेल्पलाइन, फोन कॉल ,व्हाट्सएप सहित नगर निगम की वेबसाइट पर प्राप्त शिकायतों के बाद नगर निगम की टीम लगातार मोर्चे पर अड़ी हुई है. उन्होंने बताया हाल ही में मोहकमपुर फ्लाईओवर के पास एक गाड़ी को हमने पकड़ा जो ग्रामीण इलाकों से कूड़ा लाकर शहर में डंप करती है और उसके बदले लोगों से पैसे वसूलती है. ऐसे में वाहन चालक पर 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

All Recent Posts dehradun Latest News उत्तराखण्ड देश पर्यावरण