सियासत: …मैं अब ज्यादा दौड़ भाग नहीं कर पाऊंगा, केदारनाथ उपचुनाव में इन्हें आगे रखना चाहते हैं हरीश रावत

सियासत: …मैं अब ज्यादा दौड़ भाग नहीं कर पाऊंगा, केदारनाथ उपचुनाव में इन्हें आगे रखना चाहते हैं हरीश रावत

पूर्व सीएम हरीश रावत ने अमर उजाला के साथ खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस समय केदारनाथ उपचुनाव में हमें भी अपने में एक जादू लाना है। वह है एकजुट होकर काम करें।कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा, भाजपा दो धड़ों में बंटी है। एक धड़ा कह रहा अवसर है पलट दो, जबकि दूसरा धड़ा कहता है बचाना है। इन दो गुटों का झगड़ा कांग्रेस के लिए केदारनाथ उपचुनाव में जादू का काम करेगा। इस समय हमें भी अपने में एक जादू लाना है। वह है एकजुट होकर काम करें।सोमवार को केदारनाथ उपचुनाव को लेकर हरीश रावत ने अमर उजाला से बातचीत में कहा, भाजपा में उम्मीदवारों को लेकर खटास है। वहीं, भाजपा ने केदारनाथ के साथ अपराध किया। सनातन के ध्वज वाहक तीर्थ पुरोहित, हकहकूकधारी, पंडा समाज का अधिकार छीना है। इसके साथ ही केदारनाथ का स्वरूप बिगाड़ने का काम किया।

कहा, गर्भगृह में चांदी की परत उतार कर सोने का लेप लगाया। आखिर मंदिर का सोना कहां गया। केदारनाथ धाम के नाम पर दिल्ली में शिलान्यास किया गया। भाजपा को इसका दंड मिलेगा। उपचुनाव में प्रत्याशी के सवाल पर कहा, उम्मीदवार केवल चुनावी नहीं होना चाहिए। केदारनाथ की प्रतिष्ठा के अनुरूप उम्मीदवार होना चाहिए।

All Recent Posts dehradun Latest News उत्तराखण्ड देश राजनीति