जान्हवी कपूर और गुलशन देवैया की हालिया रिलीज फिल्म उलझ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत अच्छी नहीं रही है। फिल्म ने शुरुआती दो दिनों में केवल 3.57 करोड़ रुपये का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। ऐसे में निर्माताओं को उम्मीद है कि फिल्म आज, रविवार को अच्छा प्रदर्शन करेगी। इस बीच अभिनेता गुलशन देवैया ने फिल्म की कमाई को लेकर प्रतिक्रिया दी है। अभिनेता ने एक्स अकाउंट पर फिल्म के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन को लेकर बात की। उन्होंने बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट से जुड़े एक पोस्ट को साझा करते हुए लिखा,”संघर्ष वह नमक है, जिससे सफलता के स्वाद को अच्छा बनाता है, जो लोग संघर्ष को नहीं अपनाते, वो कभी भी कुछ भी सार्थक हासिल नहीं कर पाते। यह एक कठिन व्यवसाय है,बस।”क एक्स यूजर ने उनसे सवाल पूछते हुए कहा कि इस फिल्म को सिनेमाघरों की जगह ओटीटी पर रिलीज किया जाना चाहिए था। यूजर ने लिखा, “सर मेरा सवाल बड़े पर्दे को लेकर फैले जुनून को दूर कर, जिधर दर्शक हैं उधर जाने को लेकर है। ओटीटी भविष्य है, इसे ओटीटी पर काफी प्यार और तारीफ मिलती,लेकिन सिनेमाघरों में रिलीज करना एक गलत कदम था।”इसका जवाब देते हुए गुलशन ने लिखा, “फीचर फिल्में बड़े पर्दे पर देखने के लिए ही बनी होती हैं। हिट फ्लॉप तो चलता रहता है। मैं बहुत सी चीजों को लेकर काफी व्यावहारिक हूं, लेकिन सिनेमा के मामले में, मैं अपने आदर्श सोच को छोड़ने को तैयार नहीं हूं। मैं लोगों से यह भी उम्मीद नहीं करता कि लोग इसे समझेंगे। यह मेरे लिए बहुत ही निजी बात है।”