Uttarakhand: नैनीताल में छह विधानसभा क्षेत्रों से ईवीएम को हलद्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में स्ट्रांग रूम में रख दिया गया है। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को उत्तराखंड की सभी पांच सीटों पर मतदान हुआ। एडिशनल डिस्ट्रिक इलेक्शन ऑफिसर नैनीताल, पीआर चौहान ने स्ट्रॉग रूम के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि छह विधानसभा क्षेत्रों के वीवीपैट को स्ट्रॉग रूम में रखा गया है। खराब और टूटे हुए वीवीपैट को एक वेयर हाउस में रखा गया है। सुरक्षा के लिए सीएपीएफ को तैनात किया गया है। ईवीएम की सुरक्षा के लिए ट्रिपल लेयर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सीसीटीवी से भी इसकी निगरानी की जा रही है।उत्तराखंड के 55.89 फीसदी मतदान हुआ।