सोचिए आप फ्लाइट से सफर कर रहे हों और खराब मौसम की वजह से उसे तय शहर में लैंड न कराकर किसी और जगह उतारा जाए, इसके बाद बता चला कि अगर दो मिनट और देर हो जाती तो फ्लाइट का फ्यूल ही खत्म हो जाता…ये कितना डरावना होगा. इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है. ये कोई फिक्शन स्टोरी नहीं, बल्कि सच्ची घटना है.
सोचिए आप फ्लाइट से सफर कर रहे हों और खराब मौसम की वजह से उसे तय शहर में लैंड न कराकर किसी और जगह उतारा जाए, इसके बाद बता चला कि अगर दो मिनट और देर हो जाती तो फ्लाइट का फ्यूल ही खत्म हो जाता…ये कितना डरावना होगा. इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है. ये कोई फिक्शन स्टोरी नहीं, बल्कि सच्ची घटना है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में उन्होंने बताया कि 13 अप्रैल की शाम 3.25 बजे इंडिगो की फ्लाइट (6E2702) अयोध्या से रवाना होने वाली थी. 4 बजकर 30 मिनट पर दिल्ली पहुंचने वाली थी. मगर, लैंडिंग से 15 मिनट पहले पायलट ने अनाउंस किया कि खराब मौसम की वजह से फ्लाइट दिल्ली में लैंड नहीं कर सकेगी.