24 साल में जो कभी नहीं हुआ वो अब होगा? रुझानों में बीजेपी ने यहां खिला दिया ‘कमल’; बनने जा रही सरकार

24 साल में जो कभी नहीं हुआ वो अब होगा? रुझानों में बीजेपी ने यहां खिला दिया ‘कमल’; बनने जा रही सरकार

Odisha Assembly Election Result 2024 ओडिशा में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी बंपर जीत हासिल करती दिख रही है। रुझानों में बीजेडी काफी पीछे चल रही है। खबर लिखे जाने तक बीजपी 75 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं बीजेडी 57 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। ओडिशा में लोकसभा चुनावों में भी बीजेपी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।लोकसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है। अगले पांच साल देश में किसकी सरकार होगी, ये साफ हो जाएगा। साथ ही ओडिशा विधानसभा चुनाव में कौन जीतेगा इसका फैसला भी हो जाएगा।ओडिशा में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजों में बड़ा उलटफेर होता दिख रहा है। रुझानों के मुताबिक, बीजेपी यहां सरकार बनाती दिख रही है। वहीं, 24 साल से राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की छुट्टी होती दिख रही है।ओडिशा में 147 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए थे। बीजेपी यहां 75 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, नवीन पटनायक की बीजू जनता दल (बीजेडी) 57 सीटों पर आगे चल रही है।ओडिशा में लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी को फायदा होता दिख रहा है। राज्य की 21 लोकसभा सीटों में से बीजेपी 18 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, बीजेपी दो, जबकि कांग्रेस सिर्फ एक सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं।

All Recent Posts Latest News देश राजनीति