नेटफ्लिक्स पर मौजूद वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ रिलीज के बाद से अब तक लोगों का दिल जीत रही है.आए दिन इस सीरीज को लेकर कोई ना कोई नई खबर या नया किस्सा सुनने को मिल जाता है. अब इस सीरीज में आलम का किरदार निभा चुकीं शर्मिन सेगल ने भंसाली से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है.शर्मिन सेगल को लगातार उनकी एक्टिंग के लिए ट्रोल किया जा रहा है. इस सीरीज में आलम में किरदार में उन्होंने अपने एक्टिंग से लोगों का दिल तो नहीं जीता लेकिन वह चर्चा में जरूर छाई हुई हैं. शर्मिन ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कैसे वो अपने मामा संजय लीला भंसाली के सामने रोने लगी थीं. उस दौरान वह काफी घबरा गई थीं.
. शर्मिन ने फिल्म ‘मलाल’ के शूट का किस्सा सुनाया था. उनकी उस फिल्म के प्रोड्यूसर भी भंसाली ही थे. शर्मिन ने बताया कि वो कभी भी सेट पर नहीं आते थे, लेकिन एक दिन वो सेट पर आए और उस दिन शर्मिन की वॉट लग गई थी.