NEET 2024 : भारत में मेडिकल अंडरग्रेजुएट की सीटों दाखिले के लिए मई में हुई परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट तक में सवाल-जवाब हो चुका है। सवाल उठ रहा है कि क्या रिजल्ट के बाद अब नीट की परीक्षा रद्द हो जाएगी? जवाब बिहार से मिल रहा, यह भी रोचक है।नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने फरवरी में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कराई थी। पांच मई को परीक्षा हुई। रिजल्ट में नंबरों से लेकर ग्रेस मार्क्स तक का बवाल खूब हुआ। कई न्यायालयों के साथ सुप्रीम कोर्ट तक बात गई और अब भी केस चल ही रहा है। इस बीच राजनीतिक दलों में भी उठापटक हो रही है। लेकिन, चौंका रहा है बिहार। परीक्षा के दिन से पूरे खेल पर नजर के बावजूद अब भी यहीं मामला फंसा है। इसके साथ ही चौंका रहा है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जिला और पूर्व उप मुख्यमंत्री व बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का नाम। आगे पढ़ें, हर सवाल का जवाब…बिहार में नीट परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक का फायदा उठाने वाला एक अभ्यर्थी अपनी मां के साथ नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के गेस्ट हाउस में ठहरा था। एनएचएआई के गेस्ट हाउस की देखरेख बिहार सरकार का पथ निर्माण विभाग करता है। पथ निर्माण विभाग में इस अभ्यर्थी को बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और वर्तमान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आप्त सचिव प्रीतम कुमार ने ठहराया था। प्रीतम के मोबाइल नंबर से एक मई को पथ निर्माण विभाग के एक कर्मी प्रदीप कुमार को कॉल आया था। इसमें सिकंदर कुमार यादवेंदु के लिए कमरा बुक कराने को कहा गया। प्रदीप ने उस दिन तो कमरा बुक नहीं किया, लेकिन फिर चार मई को सुबह में प्रीतम के नंबर (7488061813) से दोबारा कॉल आया। इस बार भी सिकंदर कुमार यादवेंदु के लिए कमरा बुक कराने कहा गया। इस बार प्रदीप ने गेस्ट हाउस बुकिंग के लिए कनीय अभियंता को उसने मैसेज कर दिया। इस कमरे में सिकंदर कुमार यादवेंदु का रिश्तेदार और नीट का अभ्यर्थी अनुराग यादव अपनी मां के साथ यहां ठहरा था। बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने गेस्ट हाउस बुकिंग में शामिल रहे पथ निर्माण विभाग के तीन कर्मियों को निलंबित करते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा है, क्योंकि उन्होंने इस विभाग के पूर्व मंत्री तेजस्वी यादव के आप्त सचिव के कॉल पर और तेजस्वी यादव को ‘मंत्रीजी’ के रूप में चिह्नित करते हुए कमरा बुक किया था।