Uttarakhand: अगले एक हफ्ते प्रदेश में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, चारधाम यात्रा में सतर्कता बरतने की सलाह

Uttarakhand: अगले एक हफ्ते प्रदेश में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, चारधाम यात्रा में सतर्कता बरतने की सलाह

Uttarakhand Weather Update: पिछले कुछ दिनों से मौसम ने करवट ली है। समय-समय पर बारिश होने से गर्मी से राहत मिली है। वहीं अब आने वाले सप्ताह में झमाझम बारिश का अनुमान है।

Uttarakhand Weather Update Heavy Rainfall Orange Alert for Next Three Days Char Dham Pilgrims Aware

मौसम विभाग ने अगले एक सप्ताह का पूर्वानुमान जारी कर विभिन्न जिलों में 27 से 29 जून और दो व तीन जुलाई को भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि बृहस्पतिवार को चंपावत और नैनीताल जिले में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश ऑरेंज और देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर और ऊधमसिंहनगर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।इस दौरान चारधाम यात्रा के मद्देनजर प्रशासन को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। उधर, बुधवार को राजधानी में 6.6 मिलीमीटर बारिश से उमस भरी गर्मी से कुछ देर के लिए राहत मिली।

All Recent Posts dehradun Latest News उत्तराखण्ड पर्यावरण