Kotdwar News: आपदा में बहे पुल का आठ साल बाद भी निर्माण नहीं

Kotdwar News: आपदा में बहे पुल का आठ साल बाद भी निर्माण नहीं

कोटद्वार। सनेह क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नंबर एक रतनपुर कुंभीचौड़ में बहेड़ा स्रोत में आपदा में बहे पुल का निर्माण आठ साल बाद भी नहीं किया गया है। यहां आयोजित बैठक में क्षेत्रवासियों ने नाराजगी जताई। कहा कि इस संबंध में क्षेत्रीय विधायक को अवगत कराने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। चेतावनी दी यदि जल्द पुल का निर्माण नहीं किया गया तो ग्रामीण जनप्रतिनिधियों का घेराव करेंगे और प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।

बैठक में वक्ताओं ने कहा कि विगत वर्ष बहेड़ा स्रोत समेत क्षेत्र की सभी नदियों के किनारे करोड़ों रुपये की सुरक्षा दीवार तो बनाई गई लेकिन आपदा से क्षतिग्रस्त पुल का निर्माण आठ वर्ष बाद भी नहीं हो पाया है। कहा कि बरसात में बहेड़ा स्रोत के उफान पर होने के कारण उन्हें आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कहा कि शासन-प्रशासन की ओर से पुल का निरीक्षण भी किया जा चुका है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। बैठक में वामदेव, खलील अहमद, दलवीर सिंह, सिद्धांत अग्रवाल, दुर्गा देवी, सावित्री देवी, सुमन देवी, अयान, सिंह, रंजन प्रसाद, रेखा देवी, रामस्वरूप आदि मौजूद रहे।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड पर्यावरण राजनीति