Pakistan: ‘इमरान को ज्यादा से ज्यादा वक्त जेल में..’, पीएम के सलाहकार के बयान पर बिफरी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ

Pakistan: ‘इमरान को ज्यादा से ज्यादा वक्त जेल में..’, पीएम के सलाहकार के बयान पर बिफरी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ

Pakistan: पाकिस्तान में सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को ज्यादा से ज्यादा लंबे समय तक जेल में रखने का संकेत दिया है। वहीं एक टीवी कार्यक्रम में राणा सनाउल्लाह के इस बयान पर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने चेतावनी जारी की है।सितंबर 2023 से रावलपिंडी की उच्च सुरक्षा वाली अदियाला जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई को लेकर भले ही उनकी पार्टी राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन कर रही है। लेकिन पाकिस्तान सरकार इमरान खान को ज्यादा से ज्यादा वक्त तक जेल में बंद रखना चाहती है। एक समाचार चैनल में एक कार्यक्रम में पाकिस्तान के एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने इस बात के संकेत दिए हैं। राजनीतिक मामलों पर प्रधानमंत्री के सलाहकार राणा सनाउल्लाह, जो एक पूर्व आंतरिक मंत्री भी हैं, के इस बयान पर बवाल मच रहा है।

राणा सनाउल्लाह के इस बयान पर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने पूर्व प्रधानमंत्री और अपने पार्टी के नेता इमरान खान को जेल में रखने के किसी भी अन्यायपूर्ण प्रयास के खिलाफ तुरंत चेतावनी दी है। पीटीआई ने एक व्हाट्सएप संदेश में कार्यक्रम की क्लिप और सनाउल्लाह की टिप्पणियों के खिलाफ एक संक्षिप्त बयान साझा किया। जिसमें लिखा गया है कि सत्तारूढ़ पार्टी के वरिष्ठ अधिकारी और पाकिस्तान के पूर्व आंतरिक मंत्री राणा सनाउल्लाह ने इमरान खान के खिलाफ नए आरोप तय करने का संकेत दिया। उन्हें जेल में रखने के किसी भी और अनुचित प्रयास से समर्थकों में गुस्सा बढ़ेगा, क्योंकि वे उनके जमानत मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

All Recent Posts Latest News विदेश