एक हफ्ते पहले शुरू हुआ रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ लगातार सुर्खियों में है। शो की मेजबानी इस बार अनिल कपूर ने संभाली है। घर में आए दिन नई बहस और हाई वोल्टेज ड्रामा दर्शकों का काफी मनोरंजन कर रहे हैं। वहीं, हालिया एपिसोड में प्रतियोगी सना मकबूल ने सह-प्रतियोगी अरमान मलिक से उनकी निजी जिंदगी को लेकर एक ऐसा सवाल पूछ दिया, जिसे सुनकर यूट्यूबर हैरान रह गए। साथ ही सवाल पर दिए गए अरमान के जवाब ने दर्शकों को भी दंग कर दिया है। जानकारी हो कि अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका के साथ ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ का हिस्सा बने हैं। यूट्यूबर पहले दिन से ही अपनी दो शादी का बचाव करते नजर आए हैं। हालांकि, सना मकबूल ने अरमान से एक ऐसा सवाल पूछ दिया, जिसे लेकर यूट्यूबर सोच में पड़ गए और अपने बयान से सना समेत दर्शकों को भी सोच में डाल दिया। पेशे से अभिनेत्री सना मकबूल ने यूट्यूबर अरमान से पूछा कि क्या उन्हें कोई दिक्कत होगी अगर पायल (अरमान की पहली पत्नी) भी दोबारा शादी करने का फैसला करे। सना ने पूछा, ‘रोल को उल्टा कर दें, पायल जी अगर किसी आदमी को लाती हैं, तो क्या आपको इससे कोई आपत्ति नहीं होगी। सना के सवाल से अरमान भड़क गए। हालांकि, उन्होंने जवाब दिया, ‘वो लाके क्या घर में रखेगी? वो बाद की बात है, इसका कोई जवाब थोड़ी है।’ जब सना ने उनसे फिर भी जवाब देने के लिए कहा, तो उन्होंने स्वीकार किया कि भले ही पायल ने कृतिका के साथ उनकी शादी को स्वीकार कर लिया हो, लेकिन वह पायल की दूसरी शादी को बिल्कुल स्वीकार नहीं करेंगे। अरमान ने कहा, ‘पायल ने स्वीकार कर लिया, मैं नहीं करता।’ और आगे कहा, ‘अगर पायल किसी को शादी करके लाती है तो भैया तू अपने घर खुश, मैं अपने घर खुश।’ ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ हाउस में यह घटना उस समय हुई जब पायल उस समय को याद करके रोने लगीं जब अरमान ने उनकी सबसे अच्छी दोस्त कृतिका के साथ शादी कर ली। अरमान मलिक ने अपनी पहली पत्नी पायल से साल 2011 में शादी की और उनका एक बेटा हुआ जिसका नाम चिरायु मलिक है। छह साल बाद, 2018 में, अरमान ने अपनी पहली शादी को कानूनी तौर पर खत्म किए बिना पायल की सबसे अच्छी दोस्त कृतिका से शादी कर ली। 4 दिसंबर, 2022 को अरमान ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपनी दोनों पत्नियों कृतिका और पायल की प्रेग्नेंसी की घोषणा की। अरमान अब चार बच्चों के पिता हैं।