Rishikesh: नीम बीच पर गंगा में डूबे दिल्ली के महिला और युवक, तलाश में जुटी एसडीआरएफ

Rishikesh: नीम बीच पर गंगा में डूबे दिल्ली के महिला और युवक, तलाश में जुटी एसडीआरएफ

Rishikesh News: बताया जा रहा है की महिला गंगा में नहाने के दौरान डूबने लगी थी, उसे बचाने के लिए उसका साथी गंगा में कूदा, लेकिन वह भी डूब गया।ऋषिकेश में थाना मुनिकीरेती क्षेत्र के नीम बीच में एक युवक और महिला गंगा नदी में डूब गए।  एसडीआरएफ दोनों की तलाश में जुटी है, लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लग सका है।पुलिस के अनुसार, दोनों मुनिकिरेती से किराए की बाइक लेकर नीम बीच पहुंचे थे। युवक की पहचान लवप्रीत सिंह, पुत्र सुखबीर सिंह निवासी ई-25 सुदर्शन पार्क पश्चिम दिल्ली के रूप में हुई। महिला के बारे में पता लगाया जा रहा है। 

All Recent Posts dehradun Latest News उत्तराखण्ड पर्यावरण