उत्तराखंड के ऋषिकेश में गंगा नदी का जल स्तर बढ़ गया है। सभी घाटों पर चेतावनी जारी कर दी गई है। यात्रियों को यात्रा करने से बचने की सलाह दी है।त्तराखंड के ऋषिकेश में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद सभी घाटों पर चेतावनी जारी कर दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, लगातार बढ़ रहे जलस्तर के बाद सभी घाटों पर यात्रियों को सचेत किया जा रहा है। घाटों पर कोई भी व्यक्ति रात को ना रहे।बता दें कि त्रिवेणी घाट आरती स्थल तक नदी का जलस्तर पहुंच गया है। फिलहाल, हालत सामान्य है। सभी आम जनमानस को जल पुलिस, एसडीआरएफ टीमों द्वारा अलर्ट किया जा रहा है। भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। सरकार ने घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है। आज चारधाम यात्रा भी स्थगित हो सकती है। लोगों घरों में रहने और यात्रा से बचने की सलाह है।