एक सप्ताह के लिए पोर्टल खोलने की मांग

एक सप्ताह के लिए पोर्टल खोलने की मांग


अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना परिसर के छात्र-छात्राओं ने एक सप्ताह के लिए समर्थ पोर्टल खोलने की मांग की। उन्होंने इस मामले में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट को ज्ञापन सौंपा।

शुक्रवार को कुलपति कार्यालय पहुंचे विद्यार्थियों ने कहा कि 18 जुलाई से उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं की बैक परीक्षाएं शुरू हुई हैं। परीक्षा परिणाम घोषित होने में भी समय लगेगा। इससे छात्र-छात्राओं की दिक्कतें बढ़ गई हैं। उन्होंने पोर्टल पर पाठ्यक्रम और विषय बदलने का अधिकार विश्वविद्यालय, परिसर और महाविद्यालय प्रबंधन को दिए जाने और बीएससी, बीकॉम, बीसीए और बीएफए कक्षाओं में सीट बढ़ाने की मांग उठाई। ज्ञापन देने वालों में रोहित कुमल्टा, भारतेंदु कांडपाल, राहुल कुमार, दीक्षित पांडे, सौरभ, विनोद, पंकज आदि मौजूद रहे। संवाद
All Recent Posts dehradun Latest News उत्तराखण्ड युवा जगत/शिक्षा